आयोजित हुआ शिविर

चरखारी (महोबा) दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए एलिम्को (कृत्रिम अंग निर्मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:30 PM (IST)
आयोजित हुआ शिविर
आयोजित हुआ शिविर

चरखारी (महोबा): दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए एलिम्को (कृत्रिम अंग निर्मात्री संस्था ) के विशेषज्ञों के सहयोग से जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हुआ। जयंती देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुए शिविर में 6-14 आयु वर्ग के, जैतपुर, पनवाड़ी, चरखारी, कबरई विकासखंड के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण के लिए चिह्वित किया गया। उपकरण का वितरण आठ दिसंबर 2021 को जयंती देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ही किया जाएगा। इस मौके पर सुनील दीक्षित, कंचन शुक्ला, पनवाड़ी से जगदीश मिश्र, सुनील गोश्वामी, राजकुमार, हीरामणि, अजय शुक्ल, अनिल नायक मौजूद रहे। जासं

बुखार से महिला की मौत

महोबा: थाना श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम पवा निवासी 50 वर्षीय उर्मिला कुशवाहा की अचानक हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि वह कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। जासं

हादसे में दो घायल

महोबा : झांसी जनपद के मऊरानीपुर निवासी 32 वर्षीय रामदयाल पुत्र दयाराम व 33 वर्षीय अयूब खान पुत्र बफाती किसी काम से महोबा आए थे। और यहां वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। -जासं

जहरीला पदार्थ खाया

महोबा: शहर के मोहल्ला फतेहपुर बजरिया निवासी 16 वर्षीय मिनी ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अचेत अवस्था में स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया। जासं

chat bot
आपका साथी