बजरंग कालोनी में सांप के डसने से भाई-बहन की गई जान

संवाद सूत्र श्रीनगर (महोबा) श्रीनगर के मोहल्ला बजरंग कालोनी निवासी मुनीवर मंसूरी की नौ साल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:03 PM (IST)
बजरंग कालोनी में सांप के डसने से भाई-बहन की गई जान
बजरंग कालोनी में सांप के डसने से भाई-बहन की गई जान

संवाद सूत्र, श्रीनगर (महोबा) : श्रीनगर के मोहल्ला बजरंग कालोनी निवासी मुनीवर मंसूरी की नौ साल की बच्ची और पांच साल का बेटा एक ही चारपाई पर लेटे थे। रात के समय दोनों को सांप ने डस लिया। पिता दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से डाक्टर ने छतरपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

मुनीवर मजदूरी करके अपने परिवार को भरण पोषण करता है। उसने बताया कि उसके चार बच्चों में नौ वर्षीय सितारा, पांच वर्षीय अहमद एक ही चारपाई पर लेटे थे। सात वर्षीय आलिया, छह माह की फात्मा अपनी मां नूरजहां के साथ सो रहे थे। रात करीब तीन बजे बेटी सितारा अचानक चीख उठी। उसके पास जाकर देखा तो काला सांप उसकी चारपाई से उतर कर नीचे जा रहा था। आनन फानन में धारदार हथियार से सांप को मार दिया। इधर दोनों बच्चों की हालत सर्प के डसने से बिगड़ती जा रही थी। पिता मुनीवर मंसूरी ने बताया कि समय कम था इसलिए एंबुलेंस को फोन नहीं किया था, पड़ोस में गाड़ी थी इसलिए उन्हीं से मदद लेकर बच्चों को ले गए थे। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छतरपुर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल की एंबुलेंस से दोनों को ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। बताया कि उन्हें बच्चों के सर्प के डंस ने की जानकारी देर से हो सकी, इससे जहर काफी फैल चुका था। लेखपाल अजय तिवारी ने मौके पर पहुंच कर कागज आज तैयार किए, बताया कि रिपोर्ट तहसील भेज दी जाएगी, जो भी सरकारी मदद होगी वह मिलेगी। बच्ची की हालत अधिक नाजुक थी, उसे एएसवी इंजेक्शन तीन लगाए गए थे, इसके बाद सुधार न होने पर छतरपुर ले जाने की सलाह दी गई थी।

- डा. आरपी मिश्रा, सीएमएस

chat bot
आपका साथी