बीएलओ की हुई बैठक

कुलपहाड़ (महोबा) तहसीलदार सभागार में एसडीएम राकेश कुमार व तहसीलदार संजीव राय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:08 PM (IST)
बीएलओ की हुई बैठक
बीएलओ की हुई बैठक

कुलपहाड़ (महोबा): तहसीलदार सभागार में एसडीएम राकेश कुमार व तहसीलदार संजीव राय ने बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक ली। कहा कि निर्वाचन में लगे सभी लोगों को गरुड़ एप डाउनलोड कर लेना चाहिए। प्रत्येक बूथ में कोशिश करें कि 1000 पुरुषों पर 930 महिलाएं हों। निर्वाचन का कार्य राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें पूरे ईमानदारी और मनोयोग के साथ काम करें । संस

पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चरखारी (महोबा): गुरुवार को मुख्यालय में गौतम शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में आए पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूर्व विधायक के पुत्र सपा नेता अजेंद्र सिंह लोधी ने ज्ञापन देकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र का किसान आर्थिक तंगी बदहाली से घिरा है। चरखारी क्षेत्र के ग्राम अटकोहा, सूपा, बम्हौरी कला, छानी खुर्द में लगातार पांच दिनों से हो रही आत्महत्याओं के संबंध में अवगत कराया। संस

बीमारी से दो लोगो की मौत

महोबा : कस्बा कबरई निवासी 80 वर्षीय कालीचरन की तबीयत खराब होने पर स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह मोहल्ला ढलेतनपुरा निवासी 55 वर्षीय संतोष सोनी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जासं

अवैध शराब बरामद

अजनर (महोबा): अजनर थाना एसआइ मलखान सिंह ने सिपाही राजकुमार, रवि कुमार व महिला सिपाही पिकी यादव के साथ मुखबिर की सूचना पर कबूतरा डेरा में दबिश दी। यहां से पल्लवी पत्नी सुनील कबूतरा निवासी ग्राम कबूतरा डेरा धवर्रा को पकड़ा। उसके पास से 13 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल

कबरई (महोबा): कबरई थाना एसआइ ब्रम्हादीन के नेतृत्व में टीम ने दुष्कर्म आरोपित वारंटी राजेश को गिरफ्तार किया। आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया। संस

चार दिन से पेयजल सप्लाई ठप

चरखारी (महोबा): कस्बा चरखारी खरेला, सहित आधा दर्जन गांव में चार दिन से पेयजल सप्लाई ठप है। अर्जुन बांध से संचालित पेयजल योजना के तहत पीने के पानी की सप्लाई होती है। नमामि गंगे योजना के तहत हो रहे टंकी निर्माण के दौरान मशीन में खराबी आने से पानी सप्लाई बाधित है। जिसके कारण चरखारी, खरेला, सहित ग्राम अकठौहा,अस्थौन, सुदामापुरी, कनेरा, रिवई आदि गांव भी पेयजल समस्या बढ़ गई है। संस

आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

बेलाताल (महोबा): शिक्षक को रास्ते में घेर कर जान लेवा हमला करने के आरोप में एक महिला और उसके सहयोगी पर कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को इसी मामले में कस्बा के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया था। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल शिक्षक वैभव श्रीवास्तव के स्वजन ने तहरीर में आरोपित तृप्ति व अज्ञात सहयोगी पर पुराने विवाद को लेकर शिक्षक को रास्ते में रोक कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। संसू कार्यशाला में दी जानकारी

महोबा: पुलिस लाइन स्थित सभागार में क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी विषयक पर गोष्ठी व कार्यशाला आयोजित की गई। इसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी ने किया। इस मौके पर आशीष शुक्ला बाल कल्याण, मनोज कुमार डायरेक्टर चाइल्डलाइन मधुबाला चौरसिया बाल कल्याण समिति सदस्य सीडब्ल्यूसी महोबा, जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे। जासं

chat bot
आपका साथी