भाजपाइयों ने भरी हुंकार, जताया विरोध

जागरण संवाददाता, महोबा : भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र ¨सह सेंगर के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:29 PM (IST)
भाजपाइयों ने भरी हुंकार, जताया विरोध
भाजपाइयों ने भरी हुंकार, जताया विरोध

जागरण संवाददाता, महोबा : भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र ¨सह सेंगर के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और इसके बाद सदर तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश यादव को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि राफेल खरीद समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन एवं अतार्किक प्रश्न खड़ा करके उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।

इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं में निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा आफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए ग थे। 14 दिसंबर को न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाया है। निर्णय ने यह संदेश दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ संदेह और भ्रामक भी दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ भ्रामक समाचारों के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग किया जा सकता है। कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा बोला गया हर झूठ उजागर हुआ है। भाजपाईयों ने मांग की है कि देश के सुरक्षा से खिलवाड़ तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए इस झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक पद से मुक्त किया जाए।

chat bot
आपका साथी