252 तैयार हुए आवासों में बेहतर की जाएं व्यवस्था

जागरण संवाददाता महोबा शनिवार को डीएम सत्येंद्र कुमार ने शहर के रामनगर में निर्माणाध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:04 PM (IST)
252 तैयार हुए आवासों में बेहतर की जाएं व्यवस्था
252 तैयार हुए आवासों में बेहतर की जाएं व्यवस्था

जागरण संवाददाता, महोबा : शनिवार को डीएम सत्येंद्र कुमार ने शहर के रामनगर में निर्माणाधीन आसरा आवास योजना, वन स्टाप सेंटर, ग्राम ढिकरिया में पौधारोपण व ग्राम बरा पौधशाला का निरीक्षण किया। आवासों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।

नवोदय विद्यालय के पीछे रामनगर में आसरा आवास योजना के तहत 468 आवास तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से अब 252 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। शेष में निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने डूडा प्रभारी एडीएम नमामि गंगे •ाुबैर बेग को निर्देश दिए कि 252 तैयार आवासों में बिजली, पेयजल पाइप फिटिग आदि कार्य देख लिए जाएं। जल्द से जल्द लाटरी के माध्यम से आवास आवंटन करने का कार्य कराया जाए। वन स्टाप सेंटर में बाउंड्री वाल, केस वर्कर रूम, गेस्ट रूम, स्टाफ रूम, किचिन आदि का निरीक्षण किया। निर्देशित किया कि पेंडिग कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुए यह भवन महिला कल्याण विभाग को सुपुर्द किया जाए। श्रीनगर के ग्राम ढिकरिया तथा बिलरही में लाभार्थियों/ किसानों की ओर से किए जा रहे पौधारोपण कार्य का जायजा लिया। ग्राम वासियों से कहा कि शीशम, सागौन आदि ऐसे पौधे हैं जो भविष्य में लाभकारी साबित होंगे। बिलरही स्कूल में पौधारोपण के कार्य को देखा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सार्वजनिक जगहों पर अशोक, गोल्ड मोहर आदि सजावटी व फलदार पौधे लगाए जाएं।

chat bot
आपका साथी