जिला अस्पताल में मनाया गया आयुष्मान दिवस

जासं महोबा गरीबों को निश्शुल्क उपचार मुहैया कराने के लिए संचालित आयुष्मान योजना के तीन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:57 PM (IST)
जिला अस्पताल में मनाया गया आयुष्मान दिवस
जिला अस्पताल में मनाया गया आयुष्मान दिवस

जासं, महोबा : गरीबों को निश्शुल्क उपचार मुहैया कराने के लिए संचालित आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, महोबा पालिकाध्यक्ष दिलाशा तिवारी, सीडीओ डा. हरिचरन सिंह, सीएमओ एमके सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच साल तक निश्शुल्क उपचार देने के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को किया गया था। इसके तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया है। जिले में अभी तक एक लाख छह हजार गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। श्रम विभाग में पंजीकृत 5330 लाभार्थियों के भी कार्ड बनाए गए हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम में डा. योगिता, डा. योगेंद्र सिंह, राधा, चंद्रवती, रमाकांत, जीतेंद्र सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी