कोरोना टीका लगवाने के लिए कर रहीं जागरूक

जागरण संवाददाता महोबा वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:50 PM (IST)
कोरोना टीका लगवाने के लिए कर रहीं जागरूक
कोरोना टीका लगवाने के लिए कर रहीं जागरूक

जागरण संवाददाता, महोबा : वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों से लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी आई है। लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के जीजीआइसी की प्रधानाचार्य सरगम खरे अभियान चला रही है।

उनके द्वारा कोरोना संक्रमण काल में गरीबों असहायों की मदद कर रहीं हैं। वैक्सीनेशन कम होता देखकर उन्होंने अब लोगों को इसके लिए जागरूक करना भी शुरू किया है। उनके द्वारा बताया जा रहा है वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस संकट की घड़ी में प्रधानाचार्य सरगम खरे नागरिकों से अपील कर रही है कि सभी लोग कोरोना टीका जरूर लगवाए और खुद को महामारी से सुरक्षित करें। लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करने के लिए उन्होंने छात्राओं से पोस्टर बनावाकर स्कूल के बाहर लगवाए है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचने को वैक्सीन लगवाना जरूरी है। इससे काफी हद तक महामारी से बचाव होता है। आते जाते वह वह लोगों से पूछती है कि टीका लगाया कि नहीं और उन्हें जागरूक करती है।

chat bot
आपका साथी