अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर कराएं

जागरण संवाददाता महोबा कोविड-19 के प्रति जागरूकता को लेकर एडीएम आरएस वर्मा की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:20 PM (IST)
अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर कराएं
अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर कराएं

जागरण संवाददाता, महोबा : कोविड-19 के प्रति जागरूकता को लेकर एडीएम आरएस वर्मा की अध्यक्षता में जिले के ग्राम अस्थोंन में ग्राम निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि कोरोना से बचने के लिए ग्रामीण जरूरी एहतियात बरतें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

गांव में यदि कोई व्यक्ति खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि से पीड़ित है तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य से संपर्क कर अपनी जांच कराए और आवश्यक उपचार लें। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं।गांव में अभी तक मात्र 50 लोगों ने टीकाकरण कराया है इसको लेकर एडीएम ने कहा कि अफवाहों से बचें और अपना टीका लगवाएं।उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि उक्त लक्षणों से यदि कोई पीड़ित है तो उसकी तत्काल जांच करवाएं और लक्षण युक्त लोगों मेडीकेशन किट उपलब्ध कराएं। एडीएम ने बैठक में कई लोगों को मेडीकेशन किट वितरित की।इस मौके पर एडीएम ने बताया कि ग्राम क्षेत्रों में कोरोना की निगरानी हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं, ग्राम अस्थोंन के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला कृषि अधिकारी द्वारा अभी तक एक बार भी भ्रमण नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि जिला कृषि अधिकारी की इस लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार चरखारी, नायब तहसीलदार चरखारी, लेखपाल अस्थोंन, आंगनबाड़ी, आशा, सफाई कर्मी आदि ग्राम निगरानी समिति के सदस्य गण तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी