परिणाम आते ही उत्साह से चहक उठे मेधावी

जागरण संवाददाता महोबा शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया। 10वीं और 12वीं के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:56 PM (IST)
परिणाम आते ही उत्साह से चहक उठे मेधावी
परिणाम आते ही उत्साह से चहक उठे मेधावी

जागरण संवाददाता, महोबा: शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं हो सकी थी। दोपहर बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो बेहतर अंक पाने वाले मेधावी खुशी से चहक उठे।

महोबा में हाईस्कूल की कक्षाओं 12423 व 12वीं में 9854 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिले में हाईस्कूल-इंटर के कुल 97 स्कूल संचालित हैं। चरखारी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हाईस्कूल के छात्र शुभ को 92.5 फीसद अंक मिले। इंटर की दीक्षा नायक को 90 फीसद, हाईस्कूल की अंशिका सोनी 91.1, इंटर में आस्था गुप्ता 88.6, अंक मिले, यहीं के इंटर के छात्र राघवेंद्र को 90 फीसद, सगर मिश्रा को 89, आयुष गुप्ता 90.2 फीसद अंक मिले।

चरखारी के सेंट जेम्स इंटर कालेज में इंटर के छात्र मोहम्मद आशिम 88.6 फीसद, भास्कर तिवारी को 88.6 फीसद अंक मिले। हाईस्कूल की कौशर जहां को 89.6 फीसद, दीपिका को 89 फीसद अंक मिले। महोबा शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के 10वीं में प्रियांशु लाक्षाकार ने 90.6 फीसद अंक हासिल किए। वहीं इंटरमीडिएट में राजकुमार ने 87.6, आयुष पाठक ने 87.4, पियूष चौबे ने 87.2 अंक हासिल किए। डीएवी इंटर कालेज के इंटर कक्षा के रमन राठौर को 88.6 फीसद अंक मिले।

डीआइओएस सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वर की सुस्ती से काफी समस्या रही। जीवी इस्लामियां इंटर कालेज कुलपहाड़ में हाईस्कूल के अरसलान अहमद 89.83 फीसद, आस्था बाजपेयी 88.66 फीसद अंक मिले। इसी स्कूल के इंटर में आकांक्षा को 84.6 फीसद अंक मिले।

कुलपहाड़ के डा सीवी रमन हाईस्कूल नजरबाग हाईस्कूल का रिजल्ट 100 फीसद रहा। यहां दस बच्चों ने 90 फीसद अंक पाए। शेष 74 बच्चों ने 80 फीसद अंक पाए। यहां की शालिनी सोनी ने 88, गुंजन ने 87, रोहित और कौशिक रजा ने 86 फीसद अंक प्राप्त किए। सिजहरी राजकीय हाईस्कूल की छात्रा अमीसा 85.5, काजल 83 फीसद अंक पाए। खन्ना के श्रीब्रह्मचारी इंटर कालेज में इंटर के रोहित को 87.87 फीसद, रामप्रकाश 87.67 वहीं हाईस्कूल में रागनी को 87.8, रामश्री 87.6, अंजली को 87 फीसद अंक मिले।

महोबा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में इंटर कक्षा की अर्पिता द्विवेदी 86.66, जागृति मिश्रा 86.4, आयुषी सोनी 86.4 फीसद अंक मिले। इसी स्कूल के हाईस्कूल में सलोनी बुंदेला को 88.35 फीसद अंक मिले।

chat bot
आपका साथी