रावण वध होते ही गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

जासं महोबा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा तो जय श्रीराम के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:36 PM (IST)
रावण वध होते ही गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
रावण वध होते ही गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

जासं, महोबा : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा तो जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। बच्चे, बूढ़े युवा और महिलाएं प्रभु की लीला देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े। रावण वध के बाद पुराने रामलीला मैदान में चल रही मंचीय रामलीला का समापन हो गया। इसके बाद रावण का पुतला दहन किया गया।

रामलीला मंचन के अंतिम दिन दशहरा को श्री कनक भवन सरकार आदर्श रामलीला झांसी के कलाकारों ने अभिनय से सभी का मन मोह लिया। प्रभु श्रीराम की वंदना के साथ ही रावण वध की लीला की शुरुआत हुई और मंच पर जमकर राम-रावण सेना में युद्ध हुआ। नरवेंद्र राजपूत ने राम, पं नीतेश शास्त्री ने लक्ष्मण, अंकित सक्सेना सलालपुर व ठाकुर हरी सिंह दाऊ ने रावण का शानदार अभिनय किया। जैसे ही रावण वध हुआ तो जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। इसके बाद राम लक्ष्मण के स्वरूपों में सजे कलाकारों ने अग्निबाण पुतले पर चलाया और उसका दहन किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के मंडल अध्यक्ष एसके राजपूत, रामलीला न्यास महोबा के सचिव मनोज तिवारी, बृजेश अवस्थी उर्फ कक्का, त्रिलोक मोहन तिवारी, महेश्वरी दीन तिवारी, अबोध सोनी, जितेंद्र चौरसिया, मुकेश विकास गुप्ता, सुभाष सैनी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी