माफ किए जाएं अप्रैल व मई के बिजली के बिल

जागरण संवाददाता महोबा समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:42 PM (IST)
माफ किए जाएं अप्रैल व मई के बिजली के बिल
माफ किए जाएं अप्रैल व मई के बिजली के बिल

जागरण संवाददाता, महोबा : समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें मांग की गई है कि सभी दुकानदारों के अप्रैल व मई माह के बिजली बिल माफ किए जाएं। साथ ही उद्योगों की कॉमर्शियल बिजली मीटर पर फिक्स्ड दर (मिनिमम चार्जेस) की जगह असल में हुई बिजली खपत का बिल लिए जाने की मांग की। जीएसटी पंजीकृत, मंडी शुल्क देने वाले और रेहड़ी-ठेले में पंजीकृत सभी व्यापारियों, दुकानदारों, आदि को मुफ्त मेडिक्लेम बीमा की सुविधा उपलब्ध कराएं। कोरोना की वजह से मृत्यु होने पर जीएसटी, मंडी परिषद या किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी सरकार साथ ही साथ अपंजीकृत व्यापारी जैसे कि ठेले वाले, पटरी वाले व रेहड़ी वालों की भी मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए। सभी मांगों के निस्तारण की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी