विकास कार्यो की हकीकत देख जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, महोबा: लगातार काम में हो रही लापरवाही को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 02:59 AM (IST)
विकास कार्यो की हकीकत देख जताई नाराजगी
विकास कार्यो की हकीकत देख जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, महोबा: लगातार काम में हो रही लापरवाही को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। संबंधित पंचायत सचिवों से जवाब तलब किया। जो भी आवास अधूरे मिले उन्हें जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। गांव के लोगों से भी उनकी समस्याएं पूछीं। शौचालयों के निर्माण में आ रही दिक्कतों को भी सुना। डीडीओ को निर्देश दिए कि जहां शौचालय बनाने में पैसे की कमी आड़े आ रही हो वहां मनरेगा से काम करा सकते हैं।

सोशल आडिट उपायुक्त बुधवार की देर शाम महोबा पहुंचे। यहां सीडीओ शंकर लाल त्रिपाठी के साथ सबसे पहले उर्मिल बांध का निरीक्षण किया। यहां जो भी खामियां थीं, जैसे पाइप लाइन व बांध में अन्य निर्माण कार्य, इसे जल्द दुरुस्त कराने को कहा। यहां से फिर मुख्यालय रात्रि विश्राम के लिए आ गए। गुरुवार को सुबह डीडीओ विनय तिवारी के साथ उपायुक्त सबसे पहले पनवाड़ी ब्लाक के भरवारा गांव पहुंचे। यहां पर गांव के लोगों से पूछताछ की। गांव में प्रधानमंत्री आवास के 28 लाभार्थी हैं। इनमें 12 आवास ऐसे मिले जिनकी छत पड़ चुकी है। बाकी दूसरी किस्त जारी होकर काम होना है। यहां शौचालयों का काम भी पूरा नहीं मिला। उपायुक्त ने अधूरे काम को लेकर पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि पैसों की दिक्कत हो तो मनरेगा योजना से शौचालयों का काम करा सकते हैं। यहां के बाद जैतपुर ब्लाक व गांव पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री आवास 19 लाभार्थियों को दिए गए हैं। इसमें 14 में छत पड़ चुकी है। अगली किस्त जल्द जारी करने के निर्देश दिए। यहां के बाद उपायुक्त पसवारा गांव पहुंचे। यहां लोगों की समस्याएं सुनीं। अधूरे आवासों को पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव के लोगों से भी उनकी समस्याएं सुनीं। विकास कार्यों की रिपोर्ट वह शासन को भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी