प्राचीन कृष्णदेव मंदिर, ऐतिहासिक मकबरों का लौटेगा वैभव

संस चरखारी (महोबा) प्राचीन कृष्ण देव मंदिरों और ऐतिहासिक मकबरों का वैभव लौटाने में ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:16 PM (IST)
प्राचीन कृष्णदेव मंदिर, ऐतिहासिक मकबरों का लौटेगा वैभव
प्राचीन कृष्णदेव मंदिर, ऐतिहासिक मकबरों का लौटेगा वैभव

संस, चरखारी (महोबा) : प्राचीन कृष्ण देव मंदिरों और ऐतिहासिक मकबरों का वैभव लौटाने में जुटे हुए हैं। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कस्बा के कोठी तालाब में मोटर बोट व पैडल बोट संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को डीएम ने ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया।

डीएम ने लखनऊ से आए इंजीनियर प्रद्युम्न मिश्रा के साथ निरीक्षण कर कार्यों को जल्द चालू कराने के निर्देश दिए। गुलमर्ग और गुमान बिहारी मंदिर परिसर स्थित तालाब को देखा। गुमान बिहारी मंदिर के समीप बने राजाओं के मकबरों को बचाने के लिए भी प्रयास होंगे। कस्बा के रामपुर मंदिर ट्रस्ट के पुराने भवनों में एसडीएम आवास, चलचित्र निगम टाकीज, पुराना इलाहाबाद बैंक परिसर, वी पार्क स्थित पुराना पावर, गांधी पार्क स्ट्रीट गुमान मैरी मंदिर, धर्मशाला, एलपीएस भवन मंगल गढ़ किले के परिसर, गोपाल जी मंदिर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। मेला गोवर्धन नाथ मंदिर कंपनी हाल आदि का निरीक्षण कर इनके साथ सज्जा आदि की व्यवस्था के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम पीयूष कुमार जायसवाल, तहसीलदार परशुराम पटेल, अधिशासी अधिकारी, केके सोनकर, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मुन्नीलाल, पालिका कर्मी, सौरभ कुमार, संजीत कुमार, सभासद मनोज पाठक मंदिर ट्रस्ट कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी