अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों के बीच फंसी एंबुलेंस

जासं महोबा गुरुवार को मरीज लेकर आई एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों के कारण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:34 PM (IST)
अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों के बीच फंसी एंबुलेंस
अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों के बीच फंसी एंबुलेंस

जासं, महोबा : गुरुवार को मरीज लेकर आई एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों के कारण फंस गई। आखिर स्वजन मरीज को पैदल ही इंदर तक ले गए। जाम की समस्या समाप्त कराने के लिए सीएमएस ने कई बार प्रयास किए लेकिन समस्या हल नहीं हो रही है।

ओपीडी परिसर में बेतरतीब बाइकें और इमरजेंसी मुख्य गेट के सामने दो व चार पहिया वाहनों के खड़े होने से मरीजों को निकलने में परेशानी होती है। गुरुवार दोपहर के समय जिला अस्पताल इमरजेंसी के सामने का आलम यह था कि पनवाड़ी सीएचसी से तीन मरीजों को लेकर आई दो एंबुलेंस काफी देर तक सायरन बजाती रहीं लेकिन चार पहिया वाहनों को नहीं हटाया गया। इएमटी जगमोहन और मूरत सिंह ने बताया कि वाहनों के बीच में खड़े होने से मरीजों को इमरजेंसी तक ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इतनी भी जगह नहीं होती कि स्ट्रेचर निकल सके। वाहनों की व्यवस्था बनाने के लिए होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। बाद में एंबुलेंस से मरीजों को नीचे उतार कर पैदल ही इमरजेंसी तक ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी