सभी तरह के जुलूस व डीजे रहेंगे प्रतिबंधित

जासं महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर जिला स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:06 PM (IST)
सभी तरह के जुलूस व डीजे रहेंगे प्रतिबंधित
सभी तरह के जुलूस व डीजे रहेंगे प्रतिबंधित

जासं, महोबा : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 28 सितंबर को चेहुल्लुम, सात अक्टूबर से नवरात्रि दुर्गापूजा, 15 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार सभी से शांति और आपसी सौहार्द के मनाने की अपील की गई।

डीएम ने अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह का जुलूस व डीजे प्रतिबंधित किया गया है। ताजिया एवं मूर्ति विसर्जन में 10 से अधिक लोग न जाएं। प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। त्योहारों में सभी ईओ साफ सफाई के विशेष इंतेजाम करें। जल संस्थान और जलनिगम निर्बाधित पेयजलापूर्ति को सुनिश्चित कराएं। एसपी सुधा सिंह ने कहा कि जानबूझकर जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी आरके गौतम, एसडीएम सदर मो. अवेश, एसडीएम चरखारी रमेश कुमार, कुलपहाड़ उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, सूचनाधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी