नमाज अदा कर मांगी अमन चैन व देश की खुशहाली

जागरण संवाददाता महोबा ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में कोरोना गा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:57 PM (IST)
नमाज अदा कर मांगी अमन चैन व देश की खुशहाली
नमाज अदा कर मांगी अमन चैन व देश की खुशहाली

जागरण संवाददाता, महोबा : ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अदा कराई गई। जिसमें अमन चैन व देश की खुशहाली की दुआ की गई। पुलिस अधिकारी समय-समय पर मस्जिदों व ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। शहर की ईदगाह में शहर काजी कारी आफाक हुसैन ने नमाज अदा कराई। जिसमें मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन की दुआ मांगी।

चरखारी में कोरोना वायरस के चलते सामूहिक नमाज न होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। पेश इमाम हाफिज सरफुद्दीन ने ईद-उल-अजहा की नमाज अता कराई। इस दौरान एएसपी आरके गौतम, एसडीएम पीयूष जायसवाल, सीओ उमेश चंद्र, कोतवाल शशि कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे के घरों में जाकर बकरीद की बधाई दी। कुलपहाड़ की जामा मस्जिद में सुबह आठ बजे हाफिज नाजिम साहब ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार केवल 10 लोगों को नमाज अता कराई। अजीज खां, इलयास, कल्लू खान, सादाब खान सहित अन्य लोगों ने नमाज अता की और अमन चैन की दुआ मांगी। एसएचओ श्याम प्रताप पटेल व एसएसआई देवेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अन्य जगहों पर बकरीद की नमाज अता कराई गई। पुलिस अधिकारी दलबल के साथ भ्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी