149 केंद्रों पर 9300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता महोबा सोमवार को जिले में टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। इसमें 23 हजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:09 PM (IST)
149 केंद्रों पर 9300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
149 केंद्रों पर 9300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, महोबा: सोमवार को जिले में टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। इसमें 23 हजार आबादी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था। जिले में 149 केंद्र बनाए गए थे। यहां 9300 लोगों ने टीका लगवाया।

सोमवार सुबह शहरी क्षेत्रों के अलावा गांवों में टीकाकरण केंद्र में भीड़ रही। सीएमओ डा. एमके सिन्हा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूरे देश व प्रदेश में टीकाकरण अभियान चला रही। अभियान में तेजी लाने के लिए लक्ष्य को कई गुना बढ़ाकर महाभियान चलाया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीआर रत्मेले ने कहा कि जिन युवाओं ने टीका लगवा लिया वह दूसरों को भी प्रेरित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद का रोजाना टीकाकरण का लक्ष्य 6000 रखा है। लेकिन महाभियान में इसे बढ़ाकर 23000 कर दिया गया। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग की तैयारियां पूरी रहीं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन व स्टाफ तैनात रहा। लाभार्थियों को केंद्र तक लाने में आशा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी