संवरने लगा 800 साल पुराना बर्मा तालाब

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) नगर के 800 वर्ष पुराने बर्मा तालाब के संवरने का काम प्रारंभ ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:36 PM (IST)
संवरने लगा 800 साल पुराना बर्मा तालाब
संवरने लगा 800 साल पुराना बर्मा तालाब

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): नगर के 800 वर्ष पुराने बर्मा तालाब के संवरने का काम प्रारंभ हो गया। इस बार बारिश के पहले इस तालाब को सही करके यहां पानी एकत्र करने का इंतजाम हो जाएगा। कई साल से यह तालाब उपेक्षित था।

कबरई कस्बे के व्यापारियों ने सदर विधायक व डीएम से मांग की थी कि इस तालाब को सही कराया जाए। सागर कानपुर हाईवे के किनारे स्थित बर्मा तालाब नगर का सबसे पुराना व विशाल तालाब है। जो गंदगी व मिट्टी से भर जाने के कारण अपना अस्तित्व खोता जा रहा था। एक सप्ताह पूर्व बाइपास निर्माण के उद्घाटन के लिए नगर आए सदर विधायक व जिलाधिकारी से व्यापारियों में रघ्घू गुप्ता,कैलाश गुप्ता आदि ने ज्ञापन सौंप कर बर्मा तालाब की खोदाई व सफाई कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी के आह्वान पर नगर के व्यापारी कंचन पाठक ने अपनी दो पोकलैंड मशीने, संजय साहू ने एक मशीन, आठ डंपर तालाब खोदाई के लिए दिए। डीएम सत्येंद्र कुमार से कंचन पाठक ने तालाब के बगल से निकल रही अर्जुन सहायक नहर से तालाब को लिक करने और तालाब खोदाई कार्य व्यवस्थित ढंग से कराए जाने के लिए सिचाई विभाग के इंजीनियर की मांग की। जिसे डीएम ने तुरंत स्वीकार कर लिया। तालाब खोदाई का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने तालाब के आस पास नगर पंचायत की ओर से डलवाए जा रहे कूड़े को हटवाने तथा सफाई व समतलीकरण कराए जाने के आदेश अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश सिंह को दिए। इस दौरान तेजा शिवहरे, प्रभात पाठक, धीरेंद्र द्विवेदी, रज्जन शिवहरे, रोहित शर्मा, नजय साहू, बाल किशोर दुबे, रूपेंद्र सिंह, सुखलाल सिंह नाना सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी