महोबा में 55.18 प्रतिशत मतदान, अफसर लेते रहे जायजा

जागरण संवाददाता महोबा इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:04 PM (IST)
महोबा में 55.18 प्रतिशत मतदान, अफसर लेते रहे जायजा
महोबा में 55.18 प्रतिशत मतदान, अफसर लेते रहे जायजा

जागरण संवाददाता, महोबा : इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और 55.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडलायुक्त व आइजी बांदा सहित डीएम एसपी ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

स्नातक चुनाव में छह पोलिग पार्टियां लगाई थी जबकि दो को रिजर्व रखा गया थ। इसके साथ ही जिले के मुख्यालय तहसील भवन, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालय भवन, तहसील भवन कुलपहाड़ व विकासखंड कार्यालय पनवाड़ी सहित छह बूथ बनाये गये थे और 4480 मतदाताओं को मतदान करना था। सुबह से ही लोग मतदान करने को पहुंचने लगे थे। दोपहर 12 बजे 15 फीसद व तीन बजे 31 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। हालांकि, बाद में भी मतदान में तेजी नहीं आयी और 55.18 प्रतिशत ही मतदान हो सका। कुलपहाड़ में 723 में से 316 मत ही पड़े। इनमें 79 महिलाओं व 316 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल ने कुलपहाड़ सहित अन्य बूथों पर निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार ने कबरई नगर पंचायत में बने बूथ के निरीक्षण दौरान अधिशाषी अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए कि जर्जर भवन को शीघ्र ध्वस्त कराकर नया बनवाया जाए। आइजी के. सत्यनारायण ने जैतपुर व बेलाताल का भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी