48 घंटे से अंधेरे में शहर की 50 हजार आबादी

जागरण संवाददाता महोबा शहर के घनी आबादी क्षेत्र दुबयाना मोहल्ले में शुक्रवार आधी रात को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:58 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:01 AM (IST)
48 घंटे से अंधेरे में शहर की 50 हजार आबादी
48 घंटे से अंधेरे में शहर की 50 हजार आबादी

जागरण संवाददाता, महोबा: शहर के घनी आबादी क्षेत्र दुबयाना मोहल्ले में शुक्रवार आधी रात को प्राचीन बरगद का पेड़ गिर गया था। मुख्य लाइन के साथ कई घरों के केबल तहस नहस हो जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। शनिवार दोपहर बाद पेड़ काटने का काम प्रारंभ हुआ था। जो रविवार को भी जारी रहा। वहीं बिजली के तार जैसे टूटे थे वैसे ही पड़े रहे। कई बार मोहल्ले के लोगों ने विभाग को फोन करके कहा भी कि लाइन सही करवा दें जिससे रात को आपूर्ति मिल सके। इसके बाद लाइन सही नहीं हो सकी। परिणाम यह हुआ कि 48 घंटे बीतने के बाद भी क्षेत्र में अंधेरा कायम है।

शहर के दुबयाना, सराफीपुरा, तिवारीपुरा, इमलीबरा, भटियाना सहित और कई छोटे मोहल्लों में शुक्रवार रात से लेकर रविवार पूरी रात बिजली ठप रही। जबकि यहां काफी घनी और पुरानी बस्ती है। यहीं पर मंडी और रामलीला मैदान भी है। आवागमन भी 24 घंटे बना रहता है। शुक्रवार की रात पेड़ गिरने से करीब पांच-छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस दौरान कई मोहल्लों की बिजली लाइन भी ध्वस्त हो जाने से पूरी रात अंधेरा रहा। जबकि लोगों ने शनिवार शाम को ही बिजली विभाग सूचना देकर मांग की थी कि बिजली लाइन सही करा दें जिससे रात को परेशानी न हो। पर रविवार दिन में भी कोई टीम लाइन सही करने नहीं पहुंची। भटियाना निवासी शंकर कहते हैं कुछ इलाकों में बिजली आई भी तो रात को एक-दो घंटे ही सप्लाई चालू रही। बिजली न आने से महिलाओं और बच्चों को गर्मी में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। एसडीओ अनूप कुमार ने कहा कि पेड़ पूरी तरह से हट जाए इसके बाद लाइन सही कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी