महोबा में शिविर में मानसिक समस्याओं से ग्रसित मिले 36 लोग

जागरण संवाददाता महोबा कस्बा चरखारी के सीएचसी परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:40 PM (IST)
महोबा में शिविर में मानसिक समस्याओं से ग्रसित मिले 36 लोग
महोबा में शिविर में मानसिक समस्याओं से ग्रसित मिले 36 लोग

जागरण संवाददाता, महोबा : कस्बा चरखारी के सीएचसी परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। मरीजों का चेकअप करने के साथ उन्हें जरूरत के हिसाब से दवा वितरित की गई।

पालिका अध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी व सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने शुभारंभ किया। शिविर में मनोचिकित्सक प्रेमदास व क्लीनिकल साइक्लाजिस्ट अंकिता गुप्ता ने मानसिक समस्याओं जैसे नींद की समस्या, उलझन, घबराहट, नशे की लत, कोविड-19 बीमारी से डर लगना, डिप्रेशन के बारे में जानकारी दी। वहीं, नशा मुक्त टोल फ्री नंबर 1800-11-0031 के बारे में बताया गया। इस दौरान 92 मरीजों को देखा गया और इनमें 36 लोग मनोरोग की समस्याओं से ग्रसित पाए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आनंद, डॉ. धर्मवीर, फार्मासिस्ट संजय सिंह, बृजेंद्र कुमार, नसीम खां आदि रहे।

chat bot
आपका साथी