महोबा में बिजली बकायेदारों से वसूले 3.35 लाख, 95 कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी कुलपहाड़ (महोबा) बिजली विभाग की ओर से बिल संशोधन मेला कैंप लगाकर 3.35 लाख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:07 PM (IST)
महोबा में बिजली बकायेदारों से वसूले 3.35 लाख, 95 कनेक्शन काटे
महोबा में बिजली बकायेदारों से वसूले 3.35 लाख, 95 कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ (महोबा) : बिजली विभाग की ओर से बिल संशोधन मेला कैंप लगाकर 3.35 लाख रुपये वसूले गए। निरीक्षण के दौरान 95 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। जांच के दौरान कटिया लगाने वालों में अफरातफरी मच गई।

उपखंड अधिकारी विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के गोंदी चौराहा स्थित कार्यालय के सामने विद्युत बिल संशोधन मेला का आयोजन किया गया। इसमें करीब 50 उपभोक्ताओं के बिल संशोधन कर 3.35 लाख रुपये जमा कराए गए। विभाग की तीन टीमें गठित कर नगर में चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें 95 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में जेई वीके पांडेय, डीएन आर्या जयवीर सिंह शामिल रहे। इस मौके पर अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार, देवकीनंदन, लाइन मैन विश्वनाथ, अखिलेश,भागीरथ, टीजी टू तीरथ साहू, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी