24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 बच्चे, 14 निमोनिया से पीड़ित

जागरण संवाददाता महोबा जिला अस्पताल में रविवार छुट्टी के दिन भी इमरजेंसी में मरीजों की भीड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:14 PM (IST)
24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 बच्चे, 14 निमोनिया से पीड़ित
24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 बच्चे, 14 निमोनिया से पीड़ित

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में रविवार छुट्टी के दिन भी इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ जुटी। सुबह वार्डों में कोई भी बेड खाली नहीं रहा, बाद में स्वस्थ होने पर कुछ मरीजों की छुट्टी कर कुछ मरीजों को भर्ती किया गया। 24 घंटे में 18 बच्चों को भर्ती किया गया, जिसमें 14 बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हुई है। कुल 45 बच्चे इस समय भर्ती हैं।

लगातार हो रहे मौसम में परिवर्तन से वायरल निमोनिया, वायरल बुखार, डायरिया, एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में 70 बेड की व्यवस्था है फिर भी सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने मरीजों की संख्या देखते हुए 110 बेड का इंतजाम किया है। बावजूद इसके रविवार को किसी भी वार्ड में कोई बेड खाली नहीं रहा। दोपहर बाद कुछ मरीज के स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई। सीएमएस ने बताया कि 24 घंटे में 18 बच्चों को भर्ती किया गया है। जिसमें 14 बच्चों में निमोनिया मिला है। बाकी को बुखार आदि की समस्या है। अभी कुल 45 बच्चे जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। सीएमएस ने वार्डों में राउंड लेकर मरीजों का परीक्षण किया और हाल जाना। रविवार को ओपीडी बंद होने से इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ लगी रही। वार्डों में जगह न होने से इमरजेंसी में ही मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया। बाद में उन्हें वार्डों में पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट विजय कुशवाहा ने बताया कि इमरजेंसी में दोपहर तक 100 मरीज बुखार, उल्टी दस्त, डायरिया, एलर्जी, पेटदर्द, बेहोशी आदि के आ चुके हैं। 32 गंभीर मरीजों को वार्डों में भेजा गया है। डा. वरुन ने बताया कि मौसम के चलते निमोनिया, बुखार, डायरिया, खुजली आदि के ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी