24 घंटे में अस्पताल पहुंचे 1785 मरीज, 15 बच्चे हुए भर्ती

जागरण संवाददाता महोबा जिला अस्पताल में निमोनिया बुखार वायरल फीवर सहित संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:22 PM (IST)
24 घंटे में अस्पताल पहुंचे 1785 मरीज, 15 बच्चे हुए भर्ती
24 घंटे में अस्पताल पहुंचे 1785 मरीज, 15 बच्चे हुए भर्ती

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में निमोनिया, बुखार, वायरल फीवर सहित संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शुक्रवार और शनिवार को ओपीडी में कुल 1785 मरीजों का पंजीयन किया गया। 5618 जांचें की गईं। शनिवार को एक और डेंगू मरीज मिलने से जिले में पांच डेंगू मरीज अब तक मिल चुके हैं। सीएमएस दिन में दो बार राउंड लेकर व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

शुक्रवार को कई बच्चे निमोनिया ग्रसित मिलने पर वार्डों में भर्ती हुए थे। चौबीस घंटे में 15 और बच्चे भर्ती हुए। सीएमएस डा आरपी मिश्र ने बताया कि इसमें सात को निमोनिया है, अन्य वायरल व उल्टी दस्त से ग्रसित हैं। शुक्रवार को निमोनिया, बुखार, सर्दी, पेट दर्द और विभिन्न संक्रमण होने के चलते जिला अस्पताल में करीब 50 बच्चे भर्ती हुए थे। शनिवार को 20 बच्चों की हालत में सुधार होने पर उनकी छुट्टी भी कर दी गई। जिला अस्पताल में दो दिनों में 1785 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 241 मरीजों के 335 सैंपल लिए गए। शनिवार को शहर के हमीरपुर चुंगी निवासी 20 वर्षीय अंकित जांच कराने पहुंचे तो इनमें डेंगू की पुष्टि हो गई। इन्हें अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीएमएस दिन में दो बार ओपीडी, वार्ड और इमरजेंसी में जाकर जायजा ले रहे हैं।

दो मासूम सहित तीन की मौत

जिला अस्पताल में ढलेतनपुरा निवासी रेखा पत्नी अमित की एक माह की बेटी को स्वास नली में दिक्कत थी जिसके चलते जिला अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मवइया अजनर निवासी धर्मेंद्र का एक माह का पुत्र संक्रमित होने पर चार दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मगरियापुरा निवासी 43 वर्षीय हरीशंकर काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार को स्वजन जिला अस्पताल लाए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीएमएस ने बताया कि हरीशंकर को हार्ट अटैक आया था।

chat bot
आपका साथी