जैतपुर में तैनात हुईं 160 टीमें, कुंडी खटका कर करेंगी जांच

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में अब 160 टीमें घर घर जाकर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:52 PM (IST)
जैतपुर में तैनात हुईं 160 टीमें, कुंडी खटका कर करेंगी जांच
जैतपुर में तैनात हुईं 160 टीमें, कुंडी खटका कर करेंगी जांच

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में अब 160 टीमें घर घर जाकर प्रतिदिन कोरोना की जांच करेंगी। लोगों को अब कोरोना वायरस की जांच के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टीम खुद जाकर जांच करेगी। अगर, आप घर में हैं और कोरोना वायरस की जांच कराने के इच्छुक हैं तो सीएचसी जाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब घर-घर दस्तक देकर जांच कराई जाएगी। पांच मिनट में ही इस नमूने की जांच का रिजल्ट भी मिल जाएगा। इसके लिए विभाग ने 160 टीमों का गठन कर दिया है। विभाग द्वारा ग्रामीणों अंचलों में घर-घर जाकर रेपिड एंटीजन किट के माध्यम से लोगों की जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच यानी रेपिड एंटीजेन किट में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो तुरंत उसे होम क्वारंटाइन करके कंफर्म जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। खास बात है कि इस रिपोर्ट का रिजल्ट भी पांच मिनट के अंदर मिल जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पीके सिंह राजपूत ने बताया कि क्षेत्र के लिए 160 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें बाहर घर सहित बड़े शहरों से आ रहे ग्रामीण लोगों की जांच हो जाएगी। जिसमें आज सभी टीम ने 1500 सदस्यों की जांच की गई ।

वायरस की जांच करने के निर्णय से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा हो सकता है। चूंकि बहुत से लोग जानकर कोरोना वायरस की जांच नहीं करवा रहे हैं। रेपिड एंटीजन किट की जांच में 80 फीसद लक्षण पता चल जाता है। उसके बाद कन्फर्म जांच के लिए नमूना भेजा जाता है।

chat bot
आपका साथी