दूसरे जिलों से आने वालों के लिए गए 150 नमूने

जासं महोबा त्योहारों में कोरोना की दस्तक न हो इसके लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:55 PM (IST)
दूसरे जिलों से आने वालों के लिए गए 150 नमूने
दूसरे जिलों से आने वालों के लिए गए 150 नमूने

जासं, महोबा : त्योहारों में कोरोना की दस्तक न हो इसके लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सभी आयु वर्ग के लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीमों ने लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। 19 अक्टूबर से प्रारंभ यह अभियान दो नवंबर तक चलेगा और अब तक 150 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

सीएमओ डा. एमके सिन्हा ने बताया कि त्योहार के चलते लोग बड़ी संख्या में अपने घरों पर वापस आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण बड़ा खतरा बन सकता है। फिलहाल जनपद कोरोना मुक्त है। शहर एवं गांव के रहने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को रैंडम सैंपलिग में शामिल किया गया है। शासन के निर्देश पर जनपद में 19 अक्टूबर से फोकस सैंपलिग शुरू की गई। इसमें लोगों को काम के आधार पर बांटकर सैंपलिग की तिथियां निर्धारित की गई हैं। रिक्शा, आटो, टेंपो, बस चालक, छात्र-छात्राएं, स्वीट शाप, रेस्टोरेंट, जेल, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी व अधिकारी, दुकानदार इत्यादि का शामिल किया गया है। अब तक टीमों ने रिक्शा, टेंपो, बस स्टैंड व स्कूल कालेजों में सैंपल लिए। नमूने लेने के बाद आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी