सवा करोड़ की मशीन हुई फेल, मछुआरे हटा रहे जलकुंभी

जासं महोबा छह माह में एक करोड़ 30 लाख रुपये की मशीन मदन सागर की सफाई नहीं कर पाइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:01 PM (IST)
सवा करोड़ की मशीन हुई फेल, मछुआरे हटा रहे जलकुंभी
सवा करोड़ की मशीन हुई फेल, मछुआरे हटा रहे जलकुंभी

जासं, महोबा : छह माह में एक करोड़ 30 लाख रुपये की मशीन मदन सागर की सफाई नहीं कर पाई। अब मछुआ समुदाय के लोग तालाब से जलकुंभी निकाल कर उसकी सफाई कर रहे हैं। वहीं जलकुंभी साफ करने वाली मशीन को इस समय कीरतसागर में लगाया गया है।

पालिका प्रशासन की ओर से छह माह पहले तालाब की जलकुंभी साफ करने के लिए मशीन मंगाई गई थी। जिसे मदन सागर की सफाई के लिए लगाया गया था। बीच बीच में कई बार मशीन खराब भी होती रही। इस समय मशीन कीरत सागर में लगाई गई है। मछुआ समुदाय के लोग मदनसागर से जलकुंभी साफ कर रहे हैं। तीन दिन में यह लोग करीब तीन ट्राली जलकुंभी बाहर निकाल चुके हैं। पालिका की ओर से इन लोगों को तालाब में मछली पालन, सिघाड़ा और सब्जी की पैदावार करने देने का आश्वासन दिया गया है। मछुआ समुदाय के रतन मास्टर पिरु, अनुरुद्ध, महेश, मगनलाल, मुर्लीधर, लालता, हरिचरन, नंदू, सरमन, सुनील, बबलू ने बताया कि वह लोग इसी उम्मीद से सफाई कर रहे हैं कि शायद उन्हें यहां पट्टा मिल जाएं। बताया कि मशीन छह माह में तालाब की 20 फीसद भी सफाई नहीं कर सकी जबकि हम लोगों को ठेका दिया होता तो तीन माह में तालाब साफ हो जाता। गुरुवार को 50 लोग, शुक्रवार को 56 लोग और शनिवार को 72 लोगों ने मदन सागर की सफाई के लिए श्रमदान किया। मछुआ समाज के लीलाधर ने बताया कि उन्हें मशीन की देखरेख के लिए रखा गया था लेकिन उनका भुगतान नहीं किया गया। करीब चार माह का बकाया नहीं मिला। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने कहा कि मछुवारों से कहा गया था कि वह लोग तालाब की सफाई रखें, बताया कि मशीन अभी कीरतसागर में लगी है, वहां के बाद फिर मदनसागर में लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी