महोबा में 1096 प्रशिक्षणार्थियों ने दी डीएलएड परीक्षा

जागरण संवाददाता महोबा जिले में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:53 PM (IST)
महोबा में 1096 प्रशिक्षणार्थियों ने दी डीएलएड परीक्षा
महोबा में 1096 प्रशिक्षणार्थियों ने दी डीएलएड परीक्षा

जागरण संवाददाता, महोबा: जिले में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। इसमें 1096 प्रशिक्षणार्थियों ने दो सत्रों में हुई परीक्षा में भाग लिया। दोनों केंद्रों पर सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान निगरानी टीम मुस्तैद रही।

सोमवार को शहर के डीएवी इंटर कालेज में 600 डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी। सुबह दस बजे से परीक्षा प्रारंभ कराने के पूर्व परीक्षार्थियों की छानबीन करके कोविड नियमों का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। यहां की निगरानी पर्यवेक्षक डायट प्राचार्य योगिराज मिश्र ने टीम की साथ की। बताया कि 2017,18,19 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हुई। इसी तरह दूसरे केंद्र राजकीय इंटर कालेज में 496 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्र प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने बताया कि सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा शांति पूर्वक कराई गई। बताया कि पहला पेपर सुबह दस से 12 बजे तक, सेकेंड पेपर दो बजे से चार बजे तक कराया गया।

chat bot
आपका साथी