कचहरी में अधिवक्ता के तमंचा लगाकर लूटे 10 हजार रुपये

जासं महोबा खुद को ग्राम प्रधान बताकर युवक ने अधिवक्ता से रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:58 PM (IST)
कचहरी में अधिवक्ता के तमंचा लगाकर लूटे 10 हजार रुपये
कचहरी में अधिवक्ता के तमंचा लगाकर लूटे 10 हजार रुपये

जासं, महोबा : खुद को ग्राम प्रधान बताकर युवक ने अधिवक्ता से रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर आरोपित ने उनकी पिटाई के साथ ही तमंचा लगा दिया। इसके बाद वह जेब में पड़े दस हजार रुपये भी ले गया। दूसरे पक्ष ने भी अधिवक्ता पर आरोप लगाया और तहरीर दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सिविल कोर्ट में अधिवक्ता शिवकुमार पचौरी ने बताया कि वह दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने जजी परिसर में अपने बस्ते पर बैठे थे। तभी एक युवक आया और खुद को ग्राम लिलवाही कबरई का प्रधान बताने लगा। इसके बाद वह जबरन छह हजार रुपये मांगने लगा। बकौल शिवकुमार पचौरी उससे कहा गया कि वह उसको पहचानते नहीं है। इसके बाद आरोपित ने उन्हें तमंचा लगा दिया और उठा करके जमीन पर पटक दिया। जिससे उनके शरीर में चोटें आई हैं। धमकी दी कि यदि उसे पैसा न दिए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि वह अपराधी किस्म का है और दर्जनों मुकदमे उसके विरुद्ध दर्ज है। आरोप है कि वह 10 हजार रुपए भी छीनकर ले गए। दूसरे पक्ष ने भी अधिवक्ता पर आरोप लगाए। सदर कोतवाली के एसएचओ बलराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लूट की तहरीर दी गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी