ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व के दोमुहान घाट ठाकुर मंदिर पर योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह राजाराम जायसवाल समेत तमाम लोगों ने योगाभ्यास तथा पौधरोपण किया। एसएसबी 66वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कृष्ण कुमार ने क्षेत्र के खनुआ हरदीडाली कैथवलिया उर्फ बरगदही व सुंडी गांव में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सागौन के 300 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:49 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया योग दिवस
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

महराजगंज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सोमवार को शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की तरफ से योग साधना केंद्र रामजानकी मंदिर व बाल योग साधकों का शिविर राजीव नगर में आयोजित हुआ। संत कुमार वर्मा, दीपनरायन कसौधन,राममिलन चौरसिया, ऋषि वर्मा, आत्माराम गुप्ता, मारुतिनंदन कसौधन आदि उपस्थित रहे।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व के दोमुहान घाट ठाकुर मंदिर पर योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, राजाराम जायसवाल समेत तमाम लोगों ने योगाभ्यास तथा पौधरोपण किया। एसएसबी 66वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कृष्ण कुमार ने क्षेत्र के खनुआ, हरदीडाली, कैथवलिया उर्फ बरगदही व सुंडी गांव में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सागौन के 300 पौधे लगाए। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, गोपाल नरायन चौधरी, आशा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

सोनौली संवाददाता के अनुसार एसएसबी 22वीं वाहिनी कमांडेंट संजय प्रसाद की अगुवाई में बीओपी परिसर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

परसामलिक संवाददाता के अनुसार रतनपुर स्थित विशंभरनाथ जनता इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को योग दिवस के अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया । शिक्षक अभिनव चौबे एवं छात्र शाहरुख खान ने योग के विभिन्न लाभों को बताते हुए सभी को योगाभ्यास कराया। प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि योगाभ्यास करके तमाम तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। करुणेश पति त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्र, रवि प्रताप, संदीप कुमार अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को गणेश शुगर मिल में परिसर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा योग दिवस मनाया गया। जहां शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित अन्य ने योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग योग कर निरोग रह सकते हैं। सभासद महेश लोहिया, विकास चौरसिया, शिवम जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा के अजहर अली, नवीन सोनकर, प्रवीण, हसन, अमन, आकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे। परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. अशोक भारतीय ने कहा कि मन शरीर एवं आत्मा को सामंजस्य में रखना ही योग है। इस दौरान आरएन सिंह,डा.अतुल किशोर शाही,अरुण कुमार सिंह, जमुना निषाद, सपन सिंह, हृदेश यादव, नितिन सिंह, दुर्गेश यादव ने योगाभ्यास किया।

फुलमनहा संवाददाता के अनुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट ने सीटीओ विवेक सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में खेल अध्यापक राकेश यादव, एनसीसी कैडेट रामकरन यादव, शुभम चौरसिया, विजय चौहान,सोनू, ऋषि राज, विकास कुमार मौर्य, श्रीप्रकाश चौरसिया, आकाश चौरसिया, रामजागिर, मोहित पटवा, महफूज आलम, संतोष कुमार, अजीत कुमार यादव, राकेश, विशाल अग्रहरि, सनी चौरसिया, राहुल,अवधेश, मनीष वरुण,नितेश यादव मौजूद रहे।

परतावल संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह आवास पर कार्यकर्ताओं व स्वजन के साथ योग किया। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी लोगों को योगा करना चाहिए। जिससे शरीर के स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक संतुलन को काफी मजबूती मिलती है। योग करने से शरीर निरोग रहता है। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह,आदित्य विक्रम सिंह, अभिनव सिंह, छविनाथ मद्धेशिया, त्रियुगी नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।

निचलौल संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास कर निरोग रहने का संकल्प लिया। निचलौल नगर स्थित राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद पीजी कालेज में योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग प्रशिक्षक इंद्रेश गुप्ता ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्राचार्य डा. गोविद शरण सिंह, उपप्राचार्य उपेंद्र गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को योग मुद्राओं के बारे में जानकारी दी। योग जागृति फाउंडेशन निचलौल के द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव लाल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, संजय कुमार, कृष्ण कुमार गौड़, भूपति प्रसाद यादव, शशिकांत भाटिया, अमरनाथ शर्मा, चंदन गुप्ता, इंद्रेश कुमार, तेजप्रताप मद्धेशिया, अमित केडिया, जितेन्द्र मौर्य उपस्थित रहे।

कोठीभार संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी सिसवा मंडल व अन्य संगठनों द्वारा योग दिवस मनाया गया। करो योग रहो निरोग का संदेश दिया गया। प्रशिक्षक छठी लाल जायसवाल एवं विनोद सोनी द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। रामेश्वर जायसवाल, श्रीराम शाही, मनीष शर्मा, मदन राजभर, अनिल मद्धेशिया, उत्तम जायसवाल, दिलीप जायसवाल, मिठाई लाल, बजरंगी मिश्रा,विष्णु जायसवाल रहे। स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द में योग शिक्षक के उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य पीके. स्वैन, अफजल खान, नितेश श्रीवास्तव,एकता मिश्रा, भुवनेश्वरी तिवारी, संतोष यादव, अमित कुमार, शिव शंकर शर्मा, उमेश यादव आदि रहे।

भिटौली संवाददाता के अनुसार भिटौली में प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता ,सिसवा में पूर्व प्रधान नूर आलम, राजमंदिर में अजय पटेल, धर्मपुर में सुग्रीव जायसवाल, पचरुखिया में इसहाक, मुड़िला चौधरी में अजीत कुमार, सोहरौना तिवारी में संतोष गुप्ता, जड़ार में प्रमोद कुमार पटेल, गंगराई झूंगवा में रमाशंकर चौधरी ने योग किया। घुघली संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घुघली क्षेत्र में योगाभ्यास की धूम रही। प्रबंधक डा. राजेश सिंह, डीएलएड विभाग के हेड अमित घोष, सुनील तिवारी, सेतुभान आदि लोगों ने योगाभ्यास किया। सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा में प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे के कुशल निर्देशन में शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास किया। प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्त, डायरेक्टर प्रशांत गुप्त, शिक्षक सुदर्शन यादव, जयप्रकाश पांडेय, बीरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। ब्रह्मस्थान मठ जोगिया पर विश्व हिदू महासंघ के जिलाध्यक्ष महंत बालक दास ने मंदिर के पुजारियों एवं विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। शिवम सरस्वती इंटर कालेज पोखरभिडा में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी व स्काउट प्रशिक्षक दीनदयाल शर्मा ने शिक्षकों व अन्य लोगो को योगाभ्यास कराया।

chat bot
आपका साथी