मां ब्रम्हचारिणी की हुई आराधना, गूंजे जयकारे

जिले के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर लेहड़ा मां बनैलिया मंदिर व महराजगंज के दुर्गा मंदिर में हुए विभिन्न आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:25 AM (IST)
मां ब्रम्हचारिणी की हुई आराधना, गूंजे जयकारे
मां ब्रम्हचारिणी की हुई आराधना, गूंजे जयकारे

महराजगंज: नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना हुई। श्रद्धालुओं ने जगत जननी की पूजा-अर्चना कर मंगल की कामना की। पूजन कर मां की आरती-उतारी। इस दौरान घरों, मंदिरों में सुबह से ही जय जयकार और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच अगरबत्ती, धूप चंदन की उड़ती सुगंध से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर में दूसरे दिन भी नवरात्र व्रतधारियों का जमावड़ा सुबह से दर्शन के लिए लगा रहा। मां के जयकारों के साथ पूजन दर्शन का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। नगर के दुर्गा मंदिर, सिचाई मंदिर, बोकड़ा माई मंदिर, श्यामदेउरवा, परतावल, बभनौली, घुघली, शिकारपुर, सिसवा, पनियरा, पकड़ी आदि मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर जहां आशीर्वचन प्राप्त किया, वहीं कई भक्तों ने घरों में दुर्गा पाठ किया। प्रथम दिन व अष्टमी को व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज सुबह अन्न ग्रहण कर पारन किया, जबकि नौ दिनों तक व्रत रखने वाले भक्त फलाहार कर उपवास रखा। आनंदनगर कार्यालय के अनुसार लेहड़ा मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर आज दूसरे दिन भी सबेरे से ही मां के भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। अनेक व्रतधारियों ने सुबह माता की पूजा, अर्चना और आरती कर मां की स्तुति की। प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर पर आज भी जनपद के साथ ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती सहित नेपाल से भी लोग बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचे और पूजा अर्चना की। नौतनवा कार्यालय के अनुसार मां बनैलिया मंदिर तथा नेपाल के पिपरहवा व बेलहिया स्थित दुर्गा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी