हिम्मत से लें काम, कोरोना को मिलेगी मात

बढ़ते संक्रमण के ग्राफ को देखकर अधिकांश लोग अपना हौसला भी छोड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:40 PM (IST)
हिम्मत से लें काम, कोरोना को मिलेगी मात
हिम्मत से लें काम, कोरोना को मिलेगी मात

महराजगंज: कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक लोग संक्रमित हो रहें हैं। बढ़ते संक्रमण के ग्राफ को देखकर अधिकांश लोग अपना हौसला भी छोड़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि लोग कोरोना से ठीक नहीं हो रहे हैं। अबतक जिले में 8456 लोगों ने कोरोना को मात दिया है और इनका मानना है कि कोरोना को हराने के लिए हमें न सिर्फ नियत गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, बल्कि मास्क लगाए रखना चाहिए। पिछले दिनों मैं कोरोना संक्रमित हो गया था। संक्रमण होने के बाद चिकित्सकों के निर्देशों के अनुसार मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट रखा। 17 दिनों तक बाहर का खाना पीना सबकुछ बंद कर दिया। चिकित्सकों की सलाह पर 17 दिनों तक भाप के साथ आवश्यक दवाएं भी लीं। जिसके बाद पुन: जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस दौरान स्वजन के साथ मित्रों ने भी मेरा हौंसला बढ़ाया और बोर नहीं होने दिया। लोगों को भी चाहिए कि वे कोरोना संक्रमित होने के बाद डरें नहीं बल्कि हिम्मत से काम लें और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें। इससे कोरोना संक्रमण पर अवश्य ही जीत होगी।

संदीप गुप्ता, मऊपाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्हें बुखार, खांसी आई तो उन्होंने 15 अप्रैल को जांच कराया। चिकित्सकों के सुझाव पर दवा लेते हुए होम आइसोलेशन में रहा। अभी पांच दिन पूर्व मेरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित होने पर सबसे जरूरी है कि मरीज अपना आत्मबल कमजोर न करे। उसे अपने अंदर यह विश्वास रखना होगा कि वह ठीक हो जाएगा। मैं दवा के साथ गर्म पानी, भांप लेता रहा। योग प्राणायाम भी करता रहा। जिसकी देन है कि मेरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। होम आइसोलेशन में भी मुझे शारीरिक तौर पर किसी प्रकार की बहुत दिक्कत नहीं हुई। संक्रमित मरीजों को तीन से चार बार भांप लेना बहुत फायदेमंद है।

अंजनी कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा

chat bot
आपका साथी