स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं: डीएम

प्रदर्शनी का डीएम एसपी और सीडीओ ने किया अवलोकन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST)
स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं: डीएम
स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं: डीएम

महराजगंज: विकास भवन परिसर में बुधवार को मिशन शक्ति व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर समूह की महिलाओं के तैयार विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना है। वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना है। महिलाएं समूह बनाएं, योजना का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाएं और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें। इस दौरान महिला सुरक्षित, हिसा मुक्त तथा मेरी बेटी, मेरी स्वभिमान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान में जिलाधिकारी, एसपी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व आमजन ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया।

इस अवसर पर पीडी राजकरन पाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा, एनएलआरएम जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय, प्रमोद गुप्ता आदि कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी