जंगल में आग लगने से खतरे से वन्य जीवों क जीवन

हवा के झोंकों के साथ आग की लपटें तेजी से फैलती चली जा रही हैं। इससे हिरण सुअर नीलगाय बंदर आदि जानवरों में हाहाकार मचा हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:53 AM (IST)
जंगल में आग लगने से खतरे से वन्य जीवों क जीवन
जंगल में आग लगने से खतरे से वन्य जीवों क जीवन

महराजगंज : मधवलिया रेंज के मनिकापुर वन चौकी के समीप जंगल में मंगलवार की दोपहर आग लगने से लाखों रुपये की वनसंपदा जलकर राख हो गई है। हवा के झोंकों के साथ आग की लपटें तेजी से फैलती चली जा रही हैं। इससे हिरण, सुअर, नीलगाय, बंदर आदि जानवरों में हाहाकार मचा हुआ है और वे प्राण बचाने के लिए भयभीत होकर इधर -उधर भागते देखे जा रहे हैं। गर्मी का मौसम आते ही जंगल में आगजनी की घटनाएं शुरु हो गई हैं। फिर भी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी घटनाओं को रोकने के लिए तनिक भर संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं। मौजूदा समय में आग से साखू व सागौन के कीमती पेड़ धूं-धूं कर जल रहे हैं। वहीं हाल ही रोपे गए बहुत से पौधे भी जलकर राख हो गए हैं। हालांकि घटना पर काबू पाने के लिए मनिकापुर बीट के वनकर्मी भोरिक यादव कुछ सहयोगी वाचरों के साथ घंटों प्रयास में जुटे रहे, लेकिन बिना संसाधनों के आग पर काबू पाने का उनका सारा प्रयास विफल साबित हो रहा है। जिससे आग तेजी से जंगल में फैलती चली जा रही है। मधवलिया रेंजर जगरनाथ प्रसाद का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा, जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। झाड़ू के गोदाम में आग लगने से लाखों की क्षति

महराजगंज: थानाक्षेत्र के नगर पालिका वाल्मीकि नगर वार्ड स्थित एक टीनशेड में मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से लाखों रुपये के झाड़ू व मिठाई बनाने का सामान जलकर राख हो गया। आग की उठती लपटों को बुझाने में आसपास लोगों ने काफी मशक्कत की, करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय मय फोर्स ने काफी प्रयास कर देर शाम आग पर काबू पा लिया। आग कैसी लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वाल्मीकि नगर वार्ड मरचाहे बाबा कुटी परिसर एक टीन शेड में सुनील गुप्ता का झाड़ू बनाने की सामग्रियों का गोदाम हैं, जहां बड़े स्तर पर फूल व सीक की झाड़ू बनाकर दूर-दूर तक सप्लाई किया जाता है। गोदाम स्वामी सुनील गुप्ता ने बताया कि चार बजे करीब गोदाम से बाजार गए थे, तब तक आग लगने की सूचना पर दौड़ कर पहुंचा तो धूं-धूं कर जलता देख सहम गया। उन्होंने बताया कि अभी दो सप्ताह में दो ट्रक करीब 20 लाख रुपये का झाड़ू बनाने का सामान गोदाम में रखवाया था। सबकुछ आग में समाप्त हो गया है। इसी तरह दया मद्धेशिया ने बताया कि उनका वहां मिठाई बनाने का गोदाम था, जहां रखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया, करीब दो लाख की क्षति हुई है। तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया, नुकसान हुआ है जिसके लिए राजस्व विभाग की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी