कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी

कार्रवाई न होने पर कामरेड शाह ने 24 अगस्त से ग्राम पंचायत भवन पर ही भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:22 PM (IST)
कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी
कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी

महराजगंज: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायक मंत्री अमजद शाह ने निचलौल ब्लाक के जयश्री गांव में जांच एवं कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर कामरेड शाह ने 24 अगस्त से ग्राम पंचायत भवन पर ही भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है। आरोप है कि ग्रामीणों से आवास के नाम वसूली की गई है। इसमें बीडीओ से लेकर उपर तक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो आरक्षियों पर रुपये लेने का आरोप

महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विजयपुर निवासी धर्मेंद्र यादव ने थाने पर तैनात दो आरक्षियों पर कार्रवाई करने के नाम पर रुपये लिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बावत एसपी को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि गांव के ही एक आरोपित द्वारा तीन अगस्त को उनको मारा पीटा गया था। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने गए थे। जहां दोनों आरक्षियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर उनसे रुपये लिए गए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी