शौचालय के इंतजार में ब्लाक परिसर मिठौरा

87 ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त बना दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:06 PM (IST)
शौचालय के इंतजार में ब्लाक परिसर मिठौरा
शौचालय के इंतजार में ब्लाक परिसर मिठौरा

महराजगंज: ब्लाक कार्यालय परिसर मिठौरा इस समय चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। ब्लाक क्षेत्र के 87 ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त बना दिया गया, लेकिन खुद के ही परिसर को इस योजना से काफी दूर रखा गया है। जो अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। पूर्व में कई खंड विकास अधिकारियों ने पहल तो कि लेकिन मूर्त रूप नहीं दे सके। लिहाजा दूर ग्राम से आने वाले फरियादी जनता को शौच आदि के लिए बाहर का रास्ता देखना मजबूरी हो जाता है। मिठौरा ब्लाक परिसर में करीब दो दशक पूर्व शौचालय के लिए भवन तो बना लेकिन उसमें शीट नहीं लग सका,जिसके निर्माण में खर्च धनराशि का लेखा जोखा भी विभाग के पास नहीं है। कई बार ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के समक्ष इस समस्या को उठाया, परंतु हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ भी नसीब नहीं हो सका। कार्यालय परिसर में शौचालय निर्माण के प्रति पंचायत विभाग भी उदासीन बना हुआ है। क्षेत्र में करीब 45 महिला प्रधान, 60 क्षेत्र पंचायत सदस्य होंगे। प्रतिदिन दर्जनों महिलाएं किसी कार्य को लेकर सुदूर गांवों से आती है। पुरूषों का किसी तरह कार्य चल जाता है। खंड विकास अधिकारी मिठौरा पुष्पा सोनकर ने कहा कि समस्या की जानकारी है। ब्लाक परिसर में शीघ्र शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी