महराजगंज में 15463 लोगों को लगा टीका, 2889 की हुई कोरोना जांच

जिला महिला अस्पताल समेत निचलौल सिसवा नौतनवा और लक्ष्मीपुर में जांच कराने और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 01:47 AM (IST)
महराजगंज में 15463 लोगों को लगा टीका, 2889 की हुई कोरोना जांच
महराजगंज में 15463 लोगों को लगा टीका, 2889 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही बेहतर उपाय है। मंगलवार को जिले में 34 केंद्रों पर कुल 15463 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर समय से पहले टीका समाप्त हो जाने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा। वहीं मंगलवार को कुल 2889 लोगों की कोरोना की जांच हुई। मंगलवार की सुबह से ही जिला महिला अस्पताल समेत निचलौल, सिसवा, नौतनवा और लक्ष्मीपुर में जांच कराने और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1420 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1469 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है। अब तक 765461 लोगों लगा टीका

मंगलवार को जिले के 34 केंद्रों पर कुल 15463 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस तरह जिले में अबतक 765461 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर यूएनडीपी नागेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में टीके की कमी नहीं है। नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले में कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा स्थिर है। मंगलवार को एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12421 हो गई है। इसमें 12281 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 138 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ एक है। बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की हुई जांच

महराजगंज: नौतनवा में हियुवा व हनुमंत कृपा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मंगलवार को ग्राम सभा चकदह में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई और देखभाल के उपाय बताए गए। बीते शुक्रवार को रोहिन नदी व बघेला नाला के उफान से चकदह ग्राम सभा के 22 टोले पानी से गिर गए थे, धीरे धीरे स्थिति में सुधार आ रहा है। लेकिन वहीं स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, जिसमें काफी संख्या में उल्टी, दस्त व बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय व ट्रस्ट से संस्थापक अमरनाथ पांडेय ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया। जिसमें डा. शिवानंद पांडेय व डा. जगदंबा मिश्रा ने मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां दी। ब्लाक संयोजक राधेश्याम गुप्त, ब्लाक अध्यक्ष जगदीश सहानी, शेषमन सहानी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र राजभर, बंदेश्वर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, कुंडल यादव, रामकेश, पंचम प्रहलाद, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी