ग्रामीणों ने रोकी मंडलायुक्त की कार, गिरफ्तार

कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे थे मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
ग्रामीणों ने रोकी मंडलायुक्त की कार, गिरफ्तार
ग्रामीणों ने रोकी मंडलायुक्त की कार, गिरफ्तार

महराजगंज: कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेहाव के ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी हुई की मंडलायुक्त आ रहे हैं, तो ग्रामीण महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर कलेक्ट्रेट के पास सड़क जाम कर दिए और मंडलायुक्त की कार को रोक दिए। इसके बाद मंडलायुक्त उतर कर ग्रामीणों से ज्ञापन लिए। उधर महामारी अधिनियम के उल्लंघन करने सहित विभिन्न आरोपों में नौ ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि मनमानी व अनियमितता के आरोप में कोटे के दुकान की लाइसेंस निलंबित हुआ था। लेकिन अधिकारियों ने मिलीभगत कर उसे बहाल कर दिया गया है। अब कोटेदार और अधिक मनमानी करने पर आमादा हो गया है। कोटा पुन: बहाल होने से उसका हौसला बुलंद हो गया है। इसके विरुद्ध कार्रवाई अति आवश्यक है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह, अंगद मौर्या, महेंद्र, रविद्र राय, ओंकार सिंह, शौकत अली, बब्लू सिंह, बलवंत सिंह, शिवशंकर के विरुद्ध महामारी अधिनियम के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी