भिटौली को ब्लाक बनाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज

25 किमी दूरी तय कर पहुंचते हैं ब्लाक मुख्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:28 PM (IST)
भिटौली को ब्लाक बनाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज
भिटौली को ब्लाक बनाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज

महराजगंज: आधा दर्जन न्याय पंचायतों को जोड़कर भिटौली को ब्लाक मुख्यालय बनाए जाने की मांग जोड़ पकड़ती जा रही है। मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर के त्रिपुरारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि न्याय पंचायत मिर्जापुर पकड़ी 25 किमी. दूर स्थित घुघली ब्लाक में पड़ता है। जिससे क्षेत्र के लोगों और ब्लाक के कर्मचारियों को आने जाने में समस्या होती हैं। शासन को भिटौली को ब्लाक घोषित करना चाहिए। प्रधान संघ के जिला महासचिव आशीष गौतम ने कहा कि भिटौली को ब्लाक बनाने से आम जन को सहुलियत होगी। लोगों को ब्लाक तक जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगा। सोहरौना तिवारी के प्रधान मनोज पासवान ने कहा कि हम लोगों का ब्लाक व थाना पनियरा पड़ता है , जो गांव से 25 किमी दूर है। शासन ने जिस तरह थाने का प्रस्ताव भिटौली में किया उसी तरह भिटौली को ब्लाक बनाकर न्याय पंचायत जड़ार के सभी गांवों को भिटौली में शामिल किया जाए।

chat bot
आपका साथी