नारायणी का उफान देख भयभीत हैं ग्रामीण

चंदन प्यास व रोहिन भौराबारी व राप्ती रिगौली भी उफान पर बह रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:44 PM (IST)
नारायणी का उफान देख भयभीत हैं ग्रामीण
नारायणी का उफान देख भयभीत हैं ग्रामीण

महराजगंज: नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचलौल तहसील क्षेत्र में बंधों पर दबाव बढ़ गया है। फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं, तो कुछ गांवों के संपर्क मार्ग पर पानी भरने से आवागमन ठप हो गया है। सोमवार को नारायणी नदी के जलस्तर में करीब 40 हजार क्यूसेक की बढ़त दर्ज की गई। चंदन, प्यास व रोहिन, भौराबारी व राप्ती रिगौली भी उफान पर बह रही हैं। नारायणी के किनारे बसे नेपाली नागरिकों समेत भारत के सीमाई इलाकों के ग्रामीणों को नारायणी के बढ़ते जलस्तर का भय सता रहा है। सिचाई खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नारायणी के बीगैप पर पानी का दबाव बढ़ा है। विभाग द्वारा विभाग द्वारा स्थिति पर नजर बनाया गया है। नदी, नाला के जल स्तर की स्थिति

नदी/नाला

(सुबह 10 बजे) - (सायं चार बजे)

गंडक 239000 हजार- 286800

चंदन 101.10 मीटर - 101.00

प्यास 101.75 - 101.75

रोहिन- त्रिमुहानी 81.980 - 82.18

रोहिन- भौराबारी 77.800 - 78.10

राप्ती- रिगौली 79.400 - 79.54

महाव तीन फीट- तीन फीट

chat bot
आपका साथी