गांवों के विकास पर शपथ का ग्रहण

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को नहीं मिल पा रही सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:30 PM (IST)
गांवों के विकास पर शपथ का ग्रहण
गांवों के विकास पर शपथ का ग्रहण

महराजगंज : कोरोना के खौफ से गांवों की चुनी गई सरकार काम नहीं कर पा रही है। पंचायतों के गठन पर निर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण बांधा बना हुआ है। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्यों का जीत का प्रमाण पत्र न मिलना भी एक समस्या बना है। पंचायत चुनावों के परिणाम सत्रह दिन पूर्व घोषित किए जा चुके है। परंतु कोरोना काल के चलते अभी तक ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका है। जिसके चलते गांव की सरकार अपना काम काज नहीं कर पा रही। इसका खामियाजा ग्राम पंचायतों के नागरिक भुगत रहे हैं। गांवों के विकास कार्य तो ठप हैं, कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव, सैनिटाइजेशन जैसे आवश्यक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। वही कोरोना बीमारी गांव में तेजी से पांव पसारती जा रही है। उसके रोकथाम के उपाय भी नहीं हो पा रहे हैं। सभी को ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण का इंतजार है। गांव वाली सरकार के गठन के बाद ही गांव के विकास को गति मिल पाना संभव है। हालाकि कुछ निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपने रिस्क पर गांवों में सैनिटाइजेशन कराया हैं। लेकिन अधिकांश गांवों में अभी बजट व शपथ ग्रहण का इंतजार है। जबकि इसका दुष्प्रभाव आम नागरिकों पर पड़ रहा है। ग्राम प्रधानों को अधिकार व बजट देने की बात पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुक्तिनाथ ने कहा शपथ ग्रहण के अभाव में गांव में विकास योजनाओं को गति तो नहीं मिल पा रहीं हैं। लेकिन

गांव में जरूरी काम को कराने का निर्देश दिया गया हैं।

-----------------

निचलौल ब्लाक :

ग्राम पंचायत: 108

ग्राम पंचायत सदस्य: 1334

क्षेत्र पंचायत सदस्य: 127

chat bot
आपका साथी