सख्ती बेअसर, बेवजह सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

सिर्फ दुकानों पर ही दिख रहा बंदी का असर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:41 AM (IST)
सख्ती बेअसर, बेवजह सड़कों पर दौड़ रहे वाहन
सख्ती बेअसर, बेवजह सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

महराजगंज: कोरोना क‌र्फ्यू का असर दुकानों पर तो नजर आ रहा है, लेकिन आम नागरिक इससे बेफिक्र हैं। सड़कों पर बेवजह लोगों के वाहन दौड़ रहे हैं। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन वाले भी प्रशासन के आदेश को तार-तार कर रहे हैं। जिले में दैनिक वस्तुओं व आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य दुकानों के बंदी के निर्देश हैं। मंगलवार को पूरे दिन कालेज रोड, बलिया नाला रोड, महराजगंज-फरेंदा मार्ग की दुकानें बंद रहीं। इस आदेश का असर फरेंदा, धानी, बृजमनगंज, निचलौल, नौतनवा, परतावल, भिटौली, घुघली, श्यामदेउरवा, मिठौरा, सिसवा, कोठीभार में देखने को मिला। चाय तक की दुकानें बंद रहीं, जिससे लोगों को चाय पानी के लिए भटकना पड़ा। लेकिन सड़कों पर वाहनों का रेला नहीं टूटा। दिन भर वाहन दौड़ते रहे। हालांकि कुछ क्षेत्रों में पुलिस सख्त नजर आई। पगडंडी रास्तों से हो रही तस्करी

महराजगंज: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपनदेही जिला में चल रहे लाकडाउन के कारण वहां के बाजार बंद हैं। इस कोरोना क‌र्फ्यू को तस्कर भुनाना शुरू कर दिए हैं। पगडंडी रास्तों से तस्करी में काफी इजाफा है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली, खनुआ, मुर्दहिया घाट, राजिया घाट, आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा, मुड़िला, चंडीथान, संपतिहा, केवटलिया, तिलहवा व भगवानपुर सहित विभिन्न नाकों व पगडंडियों से खाद्यान्न व चीनी नेपाल भेजा रहा है। वहीं, नेपाल से शराब की खेप भारत लाई जा रही है। रविवार को 350 बोतल नेपाली शराब के साथ हरदी डाली व नौतनवा कस्बा निवासी बलराम चौधरी व सत्यदेव को दबोच लिया गया। एसएसबी 66वीं बटालियन के उप सेनानायक जीत लाल का कहना है कि खुली सीमा पर जवान गश्त करते हैं। तस्करी के सामान को पकड़कर कस्टम या पुलिस को सुपुर्द किया जाता हैं।

chat bot
आपका साथी