वैक्सीन के रखरखाव की दी गई जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन का रखरखाव अहम है। प्रशिक्षण से नियमित टीकाकरण की वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रखरखाव में आसानी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 01:00 AM (IST)
वैक्सीन के रखरखाव की दी गई जानकारी
वैक्सीन के रखरखाव की दी गई जानकारी

महराजगंज: सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोल्ड चेन हैंडलर के प्रशिक्षण के आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने हैंडलर को वैक्सीन के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन का रखरखाव अहम है। प्रशिक्षण से नियमित टीकाकरण की वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रखरखाव में आसानी होगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं टीकाकरण कार्यक्रम भी प्रभावित नहीं होगा। इस दौरान डा. राजीव रंजन ने कोल्ड चेन, हैंडलर्स को कोल्ड चेन उपकरण, आइएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बाक्स, वैक्सीन कैरियर, आइस पैक, थर्मामीटर आदि का उपयोग कैसे करना है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में डा. विकास, अनिल, आशुतोष आदि उपस्थित रहे। आज मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस

महराजगंज: जिले के 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुधवार को सुबह 10 बजे से पहली बार विश्व हृदय दिवस मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया हृदय संबंधी रोगों की रोकथाम और ज्याद से ज्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने अब इस दिन को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के वार्षिक स्वास्थ्य कैलेंडर में शामिल कर लिया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक दिवसीय हृदय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योग और प्राणायाम के साथ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसमें उनके ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, और हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ बीएमआई भी लिया जाएगा। किशोरों में हृदय संबंधी रोगों पर चर्चा और उनके शीघ्र निदान व उपचार पर जोर देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी