मालवाहक ट्रक चालक से रुपये वसूलने का आरोप, हंगामा

नेपाल काठमांडू से टमाटर पहुंचाकर भारत लौटा था ट्रक चालक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:56 AM (IST)
मालवाहक ट्रक चालक से रुपये वसूलने का आरोप, हंगामा
मालवाहक ट्रक चालक से रुपये वसूलने का आरोप, हंगामा

महराजगंज: भारत-नेपाल की सीमा सोनौली कस्बे में सोमवार की देर शाम मालवाहक ट्रक चालक से रुपये वसूलने के मामले में हंगामा खड़ा हो गया। पैसे लेने वाला कर्मी मौका देख फरार हो गया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारत से ट्रक में टमाटर लोड कर चालक प्रकाश गुप्ता रविवार को नेपाल के काठमांडू गए थे। वापसी में भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एक कस्टम पुलिस कर्मी ने दो सौ रुपया नेपाली की मांग की। चालक ने बताया कि कस्टम की पुलिस खाली कैरेट का पैसे मांगने लगे तो देना पड़ा। चालक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब आते हैं तब पैसा देना पड़ता है। इसको लेकर लोगों ने कस्टम के एक कर्मचारी से पूछा तो उन्होंने कहा जानकारी नहीं है। एक कस्टम पुलिस को लोगों ने घेर लिया, उन पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए काफी हो हल्ला मचा। उन्होंने कहा मैंने पैसे नहीं लिए हैं। चालक से पूछताछ की थी कि गाड़ी में क्या लोड है। सार्वजनिक कार्य रोक, मारपीट करने का आरोप

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा के ग्राम विकास अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र पांडेय ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि मिठौरा निवासी कुछ लोगों ने गांव में हो रहे इंटरलाकिग कार्य को रोक दिया। ईंट उखाड़ते हुए सीमेंट सहित फेंक दिया तथा मजदूरों व उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। जिसके बाद वह किसी तरह भाग कर जान बचाया। थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि तहरीर मिलेगी तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी