यूपी बोर्ड : 12वीं के मेधावियों ने लहराया परचम

महराजगंज के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज के 12वीं में दरक्सा परवीन ने 90.4 प्रतिमा वर्मा 90.2 दीपेंद्र पांडेय 89.2अभय राव 88.4 अरुण कुमार सिंह 90.2 प्रदीप गौड़ 87.8 ज्योति यादव 89.8 खलील अहमद 87.6 अनामिका वर्मा 87.2 दिव्या चौरसिया 87.2 दिपांशु सिंह व विवेक वर्मा ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:03 AM (IST)
यूपी बोर्ड : 12वीं के मेधावियों ने लहराया परचम
यूपी बोर्ड : 12वीं के मेधावियों ने लहराया परचम

महराजगंज: यूपी बोर्ड की 12वीं के परिणाम घोषित होते ही महराजगंज के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह रहा। कुछ स्कूलों में तो छात्र-छात्राएं पहुंच भी गए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही खुशियां छा गईं और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी क्षेत्रीय कार्यालय से बच्चों की मेरिट को लेकर कोई सूची नहीं जारी की गई है। जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 73842 छात्र पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 40999 तो इंटरमीडिएट में 32843 छात्र पंजीकृत थे।

महराजगंज के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज के 12वीं में दरक्सा परवीन ने 90.4, प्रतिमा वर्मा 90.2, दीपेंद्र पांडेय 89.2,अभय राव 88.4, अरुण कुमार सिंह 90.2, प्रदीप गौड़ 87.8, ज्योति यादव 89.8, खलील अहमद 87.6, अनामिका वर्मा 87.2, दिव्या चौरसिया 87.2, दिपांशु सिंह व विवेक वर्मा ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय के विजय बहादुर सिंह, प्रबंधक रामईद्र चक्रवर्ती, डायरेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह आदि ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। कोठीभार संवाददाता के अनुसार आरपीआइसी इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र अभय कुमार कुशवाहा ने 94 फीसद, अंकिता 93, अभिषेक प्रजापति 92.4, प्रदीप सिंह 92.4, लक्ष्मी गौतम 91.4 फीसद अंक प्राप्त किया है। कालेज के प्रबंधक महंत तिवारी, प्रबन्ध समिति के डा. पंकज तिवारी एवं प्रधानाचार्य नीरज तिवारी व धीरज तिवारी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का भी रहा बेहतर प्रदर्शन

महराजगंज: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के भी मेधावियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। निचलौल संवाददाता के अनुसार नगर के ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कालेज, रामभोली कन्या इंटरमीडिएट कालेज और रामहर्ष इंटर कालेज के भी छात्रों ने 100 फीसद बेहतर परिणाम पर आने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। इसी क्रम में चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरमीडिएट के छात्र अवधेश यादव 92.6, शशिकांत कुमार 92.4, तन्नू मद्धेशिया 91.6, अनूप चंद यादव 91.4, नागेन्द्र यादव 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। भिटौली संवाददाता के अनुसार दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा इंटर में संगम पांडेय 89,सीमा कन्नौजिया 88, आकृति आर्या 88प्रतिशत, अमित चौधरी 86प्रतिशत,पूजा वर्मा85,अक्षय कुमार यादव 85.6प्रतिशत, उमेश निषाद 85.2 फीसद अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय ने इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पनियरा संवाददाता के अनुसार दल सिगार इंटर कालेज रतनपुरवा मंसूरगंज में 12वीं के छात्र शुभम 86.2, शिवानंद 85, विजय गुप्ता 85.6, बबिता 86, कविता यादव 85 व संजना सिंह 85 फीसद अंक हासिल किया है। बृजमनगंज संवाददाता के अनुसार इंटर की परीक्षा में सोहेल 89.4, लक्ष्मी 89.2, जानसी 89.0,आशीष 88.4 व ममता 88.2 फीसद अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया है। स्कूल के प्रबंधक महमूद आलम व प्रधानाचार्य सुनील कुमार व शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। नौतनवा संवाददाता के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जनमेजय सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट में छात्रा अर्चना जायसवाल 84.8, राजरानी मद्धेशिया, 84.2 व विवेक यादव 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। संस्थापक कैलाश नाथ, सुरेश सिंह, दिवाकर पांडेय, शिव प्रसाद मिश्र, नंदलाल सिंह, अब्दुल कलाम, ओम प्रकाश मिश्र, अमित मिश्र, श्यामू यादव, सावन कुमार, सूरज कुमार गोंड, आशीष सिंह, धर्मेंद्र सिंह शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी