नोमेंस लैंड के पास बरामद हुई लावारिस कार

खनुआ चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव का कहना है कि हरदीडाली गांव के नोमेंस लैंड के पास स्थित एक मुर्गी फार्म के पास एक कार लावारिस हालात में मिली है। जिसे जब्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:49 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:49 AM (IST)
नोमेंस लैंड के पास बरामद हुई लावारिस कार
नोमेंस लैंड के पास बरामद हुई लावारिस कार

महराजगंज: तस्करी के लिए चर्चित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के नोमेंस लैंड के पास रविवार की शाम से एक वैगेनार कार लावारिस हालत में खड़ी रही। देर रात तक ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनुआ पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कार को खनुआ पुलिस चौकी पर ले गई। जहां कार पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया गया।

खनुआ चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव का कहना है कि हरदीडाली गांव के नोमेंस लैंड के पास स्थित एक मुर्गी फार्म के पास एक कार लावारिस हालात में मिली है। जिसे जब्त किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर पीएम का आपत्तिजनक फोटो वायरल, मुकदमा

महराजगंज : इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो प्रसारित के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम एक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िला निवासी प्रेम प्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने वाट्सअप ग्रुप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो मिश्रित फोटो शेयर किया है, जो अभद्र है। जिसको देकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने एक आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रेम प्रकाश सिंह की तहरीर पर आरोपित धर्मराज यादव निवासी चड़लहा के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

प्रेम प्रसंग में युवक को पीटा, गांव में पुलिस बल तैनात

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर लड़की पक्ष के लोगों द्वारा प्रेमी युवक की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने मारने-पीटने के आरोप में सात नामजद और 25 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला दो समुदाय का होने के कारण एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। गांव के ही एक युवक का एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई तो मामला बिगड़ गया। आरोपितों ने प्रेमी युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। श्यामदेउरवा के थानेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अली मोहम्मद, सरफराज, युसुफ उर्फ रिकू, जमउद्दीन, एबरार, शैनुद्दीन, मेंहदीहसन व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी