अवैध रूप से स्कूल में चल रहे दो वाहन सीज

जनपद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने जांच की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:25 PM (IST)
अवैध रूप से स्कूल में चल रहे दो वाहन सीज
अवैध रूप से स्कूल में चल रहे दो वाहन सीज

महराजगंज: जनपद में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर उप संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी के भारती नेतृत्व में आटो वाहनों व स्कूली बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रुप से स्कूल में चल रहे दो वाहन को पुरंदरपुर थान में सीज किया गया, जबकि नौतनवा में पांच वाहन का चालन किया गया। इसके अलावा ट्रैंकर ड्राइवरों की जांच में एक नशे में मिला। खबर के मुताबिक उप संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में फरेंदा-सौनौली मार्ग की जांच की गई। अधिकारियों की जांच से हड़कंप मचा रहा। जांच में एक आटो व एक जीप ऐसी में मिले, जो स्कूल के बच्चे ढो रहे थे, लेकिन उनके पास स्कूल से संबंद्ध होने का कोई प्रमाण नहीं था। लिहाजा अवैध रूप से स्कूली बच्चों को ढोने के मामले में दोनों वाहन को पुरंदरपुर में सीज कर दिया गया। इसके बाद एआरटीओ सीओ नौतनवा के साथ ट्रैंकरों के आठ ड्राइवरों की जांच की। जिसमें एक नशे में मिला। इसके अलावा मोटर साइकिल, जीप, कार, बस आदि की जांच में पांच वाहन के कागज आदि अनफिट मिले, जिसका चालान किया गया। उन्होंने कहा कि आटो चालक निर्धारित मानक के मुताबिक ही सवारी बैठाएं। आटो में ड्राइवर की सीट के पीछे अतिरिक्त बनवाए गए सीट को निकाल दें। यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहनों का कागज पत्र, ड्राइ¨वल लाइसेंस आदि दुरुस्त रखें। कोई भी खामियां पाई गई तो वाहन चालान करते हुए सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी

chat bot
आपका साथी