गायब मिले दो क्रय केंद्र प्रभारियों से कारण बताओ नोटिस

एसडीएम के निरीक्षण में दोनों केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:40 AM (IST)
गायब मिले दो क्रय केंद्र प्रभारियों से कारण बताओ नोटिस
गायब मिले दो क्रय केंद्र प्रभारियों से कारण बताओ नोटिस

महरराजगंज : निचलौल क्षेत्र के तीन क्रय केंद्रों का एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इसमें बंद मिले दो क्रय केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जबकि तीसरे क्रय केंद्र प्रभारी को तेजी के साथ तौल करने की सख्त हिदायत दी। एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने बताया कि किसानों की शिकायत पर बैठवलिया गांव में संचालित साधन सहकारी समिति का सबसे पहले निरीक्षण किया। जहां क्रय केंद्र में ताला लटका हुआ मिला। उसके बाद निचलौल क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर यह भी क्रय केंद्र बंद मिला। इतना ही नहीं किसान गेहूं तौल कराने के लिए क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी का इंतजार करते देखे गए। इस मामले में दोनों केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । केंद्रीय उपभोक्ता भंडार लिमिटेड सिरौली क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां पर किसानों का गेहूं तौल हो रहा था। पूछताछ में केंद्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 19 किसानों से नौ सौ क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। काफी धीमी खरीद होने पर क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए किसानों के गेहूं को तेजी के साथ खरीद करने के लिए सख्त निर्देश दिया। गेहूं खरीद में शिकायत मिलने पर जांच के आदेश

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कोरोना क‌र्फ्यू का शतप्रतिशत पालन कराने के लिए घुघुली, भुवना-भुवनी, जखीरा, बारीगाव, परतावल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के जारी गाइडलाइन का पालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने गेहूं खरीद की हकीकत भी देखी। दो क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में शिकायत मिलने पर जांच का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने परतावल मंडी समिति व सेमरा राजा में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। परतावल मंडी समिति में दो गेहूं क्रय केंद्र पीसीएफ व बाजार सेसंचालित हैं। पीसीएफ पर श्रीराम पटेल छातीराम का गेहूं तौल हो रहा था। जबकि मार्केटिगं के केंद्र पर तौल होते नहीं पाया गया। किसानों की लंबी कतार लगी थी। कृष्ण गोपाल उपाध्याय, श्रीनिवास व लीलावती देवी, लखीमा की गेहूं तौल होने थे। किसानों ने बताया कि बोरा सहित गेहूं को 50 किलो 500 ग्राम की जगह 51 किलो 100 ग्राम तौल किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी राकेश तिवारी से तौल अधिक का कारण पूछे जाने पर कोइ उत्तर नहीं दिया गया। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम को जांच के लिए नामित किया। इसी प्रकार सेमरा राजा में छेदी सिंह पुत्र शंकर सिह का गेहूं तौल किया जा रहा था। जिसको तहसीलदार नरेश चंद को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर साईं तेजा सिलम, सदर तहसीलदार नरेशचन्द उपस्थित रहे। गेहूं क्रय केंद्रों पर धड़ल्ले से हो रही दो किलो की कटौती

महराजगंज: स्थानीय क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों पर पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का बुरा हाल है। जहां एक तरफ सरकार किसानों को वास्तविक समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए क्षेत्र में अनेक केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीदने की दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गेहूं समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जिस क्रम में साधन सहकारी समिति टीकर, औराटार, चौक,पनेवा पनेई आदि स्थानों पर पीसीएफ क्रय एजेंसी द्वारा गेहूं खरीद की जा रही है। किसानों ने बताया कि इन केंद्रों पर खरीद के नाम पर प्रति क्विंटल 20 रुपये नकद एवं दो से तीन किलोग्राम की कटौती की जा रही है। विजय तिवारी, प्रद्युम्न पांडेय, जितेंद्र जायसवाल, दुर्गेश गौंड, रामा प्रसाद ,महिम्न त्रिपाठी आदि किसानों ने केंद्र प्रभारियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ जसबीर सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी