आंधी में गिरा पेड़, दबकर दो लोगों की मौत

आंधी पानी में हादसा -पोल ध्वस्त होने से कई क्षेत्रों में बाधित हुई विद्युत आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:10 PM (IST)
आंधी में गिरा पेड़, दबकर दो लोगों की मौत
आंधी में गिरा पेड़, दबकर दो लोगों की मौत

महराजगंज: जिले में सोमवार को तेज

हवा के साथ जमकर बारिश हुई। आंधी-पानी संग गिरे ओले ने बड़ी क्षति पहुंचाई। सब्जी व मेंथा की फसल नष्ट हो गई। आम की फसल भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बड़ी संख्या में पेड़ व विद्युत पोल गिर गए। कोतवाली थानाक्षेत्र के चेहरी टोला बेलभरिया में पेड़ गिरने से त्रिभुवन (50), पनियरा के ग्रामसभा जंगल बांकी टुकड़ा नंबर 14 के टोला बावनबिगहा निवासी सुरेश सिंह (55)़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र बृजमनगंज, कोल्हुई, नौतनवा, पुरंदरपुर, ठूठीबारी क्षेत्र में सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे, निचलौल व चौक में 11 बजे, शहर, घुघली, सिसवा बाजार व परतावल में साढ़े 10 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। सदर व निचलौल तहसील के कई इलाकों में ओले भी पड़े। ओला पड़ने से सब्जी की खेती बर्बाद हो गई। फुलमनहा संवाददाता के अनुसार मिश्रौलिया से गुजरौलिया मार्ग पर मदरहना गांव में विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर पर पेड़ गिर गया। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मदरहना गांव में आंधी की वजह से गौरीशंकर, राजेंद्र व छेदी की आवासीय झोपड़ी उड़ गई। निचलौल, कोल्हुई, ठूठीबारी, चौक, सबया ढाला, खुशहालनगर, परतावल, श्यामदेउरवा, कोठीभार व पनियरा प्रतिनिधि के अनुसार आंधी-पानी से भारी क्षति हुई है।

chat bot
आपका साथी