अधिवक्ता को पीटने पर दो सिपाही निलंबित

एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शनिवार को ठूठीबारी बाईपास के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा था। एसडीएम निचलौल सीओ व थानेदार फोर्स के साथ मौजूद थे। भीड़ अधिक थी पुलिस ने फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए कहा और भीड़ को हटाए जाने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:06 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:06 AM (IST)
अधिवक्ता को पीटने पर दो सिपाही निलंबित
अधिवक्ता को पीटने पर दो सिपाही निलंबित

महराजगंज: ठूठीबारी-झरही बंधा बाईपास से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक अधिवक्ता को बुरी तरह से पीटा। सोशल मीडिया पर पिटाई का फुटेज वायरल होते ही महकमे में खलबली मच गई। सीओ की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने आरोप के घेरे में आए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शनिवार को ठूठीबारी बाईपास के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा था। एसडीएम निचलौल, सीओ व थानेदार फोर्स के साथ मौजूद थे। भीड़ अधिक थी, पुलिस ने फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए कहा और भीड़ को हटाए जाने लगा। इस बीच कस्बा निवासी अधिवक्ता जगदंबा राज जायसवाल पहुंचे। नोकझोंक के बाद पुलिसवालों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। वीडियो वायरल हो गया। दो सिपाही आशुतोष कुमार व शशिकांत दोषी पाए गए। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी